मैनपुर के जंगल में मिला विलुप्त प्रजाति का बम्बू पिट वाइपर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर- मैनपुर क्षेत्र के वनांचल गाँव छुईहा जंगल में अति विलुप्त प्रजाति के बेहद खास बम्बू पिट वाइपर सर्प मिला है।
नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इसे दुर्लभ सांप बम्बू पिट वाइपर बताया गया है। नोवा नेचर सोसायटी द्वारा बताया गया कि इस सांप की लंबाई 60 से 70 सेमी तक हो सकती हैं यह पेड़ों पर विचरने वाला और ज्यादातर निशाचारी होता है। अन्य वाइपर प्रजाति की तरह यह भी विषैला होता है लेकिन इनका विष इतना कारगर नहीं होता जो इंसान को हानि पहुंँचाए।

यह छलावरण में बेहद माहिर होते हैं और इनका रंग पेड़ पत्तों से घुल मिल जाता हैं जिस वजह से इसे जंगल में देख पाना बेहद मुश्किल होता हैं इसके थूथन पर दो गर्मी संवेदन पिट होते हैं जो अंधेरे में भी अपने शिकार को पहचानने और सटीक शिकार करने में मदद करते हैं ऐसे दुर्लभ जीवों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व कृत संकल्पित है।