वार्ड 64 में शौचालय व स्नानगार वार्डवासियों को समर्पित, पार्षद मनोज वर्मा ने किया लोकार्पण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज रायपुर नगर निगम अंतर्गत डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में शौचालय एवं स्नानगार निर्माण कार्य का लोकार्पण एक समाहरो में नगर निगम रायपुर में प्रतिपक्ष के उपनेता व पार्षद मनोज वर्मा ने करते हुए शौचालय एवं स्नानगार को वार्डवासियों को समर्पित किया।

Chhattisgarh Crimes

लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर नगर निगम में प्रतिपक्ष के उपनेता मनोज वर्मा ने बताया कि यहां पर पूर्व में एक शौचालय हुआ करता था और वह काफी जर्जर हो चूका था और लोगों को शौंच के लिए बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती थी। वार्डवासियों के इस समस्या से अवगत होने के बाद यहां पर 6 लाख की लागत से महिला और पुरूष वर्ग के लिए 6 शीट वाला शौचालय का निर्माण पृथक-पृथक किया गया है साथ ही यहां पर स्नानगार का निर्माण भी किया गया है।

श्री वर्मा ने बताया कि इसके रखरखाव के लिए एक समिति का गठन भी आगे जाकर किया जाएगा। इस मौके पर वार्डवासियों ने कहा कि यह हमारा बहुप्रतीक्षित मांग था जो पुरा हों गया है और इसके लिए हम वार्डवासी पार्षद मनोज वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। लोकार्पण समारोह में रमेश ठाकुर, सौरभ सिंग ठाकुर, सुशील सोनी, पुनीत देवांगन, राजू सोना, शंकर, छोटू हरपाल, मोसिदा, प्रमो देवांगन, शशी बाघ, राजेश्वरी, सुमित्रा, राधिका सहित अन्य लोग मौजूद थे।