बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गांगुली को क्या दिक्कत हुई है. शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है.

वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने बताया, जब गांगुली जिम में थे तब उन्हें चक्कर आया और वे टेस्ट करवाने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल गए. जब यह पता चला है कि गांगुली को हृदय संबंधी समस्या है तो अस्पताल ने डॉक्टर सरोज मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया है जो उनका इलाज करेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं.