धैर्य रखे, एक-एक कर सभी कार्य होंगे पूरे : प्रकाश चंद्राकर

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। विद्युत विभाग कार्यालय के पीछे स्थित वार्ड 27 में नाली, पक्की सड़क निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर आप पदाधिकारी सहित वार्ड की महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। और एक मांग पत्र सौंपी है।

गुरुवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक बाफना, वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद शोभना अजय यादव, कादिर चौहान ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। आप नेताओं ने बताया कि बिजली ऑफिस के पिछले हिस्से में वार्ड नंबर 27 में बहुत से परिवार निवासरत है। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाली निस्तारी का गंदा पानी नाली के अभाव में खाली पड़ी प्लाट में जमा हो रही है।

नेताओं ने बताया कि सड़क तो है लेकिन लंबे समय से जर्जर हो गई है। जिसके कारण आवागमन की समस्या बनी रहती है। और बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जिस पर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने तत्काल लोक निर्माण विभाग को मौके का निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने बताया कि कहीं कहीं पुरानी पाइपलाइन है। जिसे बदलना है। बिजली ऑफिस के पीछे पाइपलाइन की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आप नेताओं को बताया शहर के कुछ हिस्सों में पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य और किया जाना शेष है।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वार्डवासी धैर्य रखे एक-एक कर सभी कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर लता साहू, रमौती बाई, अनसुईया साहू, जयंती साहू, सविता साहू, मोहनी, सुनीता, जमुना ध्रुव, मेमीन, आशा वर्मा, दीपा यादव, शीतल बाई, शांत कुमार साहू, पवन ठाकुर, संतोष यादव, हेमंत मारकंडेय, बाली चरडे सहित आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।