भानुप्रतापपुर उपचुनाव; ब्रम्हानंद नेताम होंगे बीजेपी के उम्मीदवार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था, जिसमें अब अंतिम मुहर लग गई है. ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है. माना जा रहा है कि नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है.

कांग्रेस से भी नाम का ऐलान जल्द

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में तीन नामों का पैनल हाईकमान को भेजा गया है। सीएम भूपेश ने बताया कि नाम पर आलाकमान की मुहर लगते ही एक दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव समिति की पिछली बैठक में 14 दावेदारों के नाम सामने आए थे। वैसे स्वर्गीय विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का टिकिट तय माना जा रहा है।

सावित्री मंडावी का दावा अभी सबसे मजबूत

प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक के बाद नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है। इसमें सावित्री मंडावी और बीरेश ठाकुर का नाम सबसे मजबूत दावेदारों में है। इससे पहले जो सर्वे हुआ है उसमें सावित्री मंडावी का दावा मजबूत बताया जा रहा है। सावित्री मंडावी दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी है। उन्होंने सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है। कांग्रेस के रणनीतिकारों का कहना है, सावित्री को समाज की सहानुभूति मिलेगी। दूसरे उनकी छवि एक भद्र महिला की है, इससे विपक्षी उम्मीदवारों को उनपर सीधा हमला करने का कोई तरीका नहीं मिलेगा। बीरेश ठाकुर 2019 में कांकेर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान