देवी देवताओ का पूजा कर ग्रामीणों ने सुख समृद्धि के लिए किया कामना
पूरन मेश्राम।
मैनपुर। आदिवासियों की अपनी संस्कृति रहन-सहन खानपान जीवन जीने की शैली, देवी पूजा पद्धति,परस्पर मैत्री भाव अनुकरणीय है। पूर्वजों से बनाई हुई व्यवस्था के आधार पर आज भी आदिवासी मूलनिवासी समाज अपने जीवन निर्वाह करते हुए देवी पूजा को उत्सव के रूप में मना कर जीवन जीने की राह को आसान करते है।
देव जातरा को उत्सव के रूप में मनाते राजापडा़व के क्षेत्रवासी
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के बारह पाली व 65 गाँव के सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए विशाल रूप से मंडल भीमा जात्रा का आयोजन मोगराडीह में एक पखवाडा़ पूर्व किया गया था।
जिसमें पूरे क्षेत्र भर के हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर मंडल भीमा का पूजा अर्चना किया गया था।
उसके बाद गांव वार छोटे रुप मे भीमा जातरा का आयोजन कर गांव में सुख समृद्धि अच्छी बारिश रोगों से मुक्ति के लिए बड़ी धूमधाम से ग्रामीण उत्सव के रूप में इस जातरा को मनाते हैं।
इसी तारतम्य में रविवार को ग्राम गरीबा,गोना,कोसुममुड़ा सहित अन्य गाँवो मे भी भीमा जातरा हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।इस आयोजन मे मुख्य रुप से सुनील मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत गोना, दीनाचंद मरकाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कोचेंगा, कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी, मंगलू राम मरकाम उप सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी, आयतु राम नेताम, परशुराम नेताम,लोकेश नेताम, बृजलाल मरकाम, हीरालाल नेताम,पूनाराम नेताम, दुर्जन मरकाम, जय सिंह नेताम, श्री राम नेताम, दशरथ नेताम,कैलाश राम सोरी, पुलिस राम,प्रताप सिंह नेताम, नवलु राम मरकाम, जयदेव नेताम, बुधलाल नेताम,मेहत्तर सिंह नेताम, रमेश नेताम, रोहन कुमार नेताम, सुकन्तीन बाई नेताम, जगबती बाई नेताम, मंगली बाई मंडावी, सियाबती मरकाम, पार्वती नेताम सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग शामिल रहे।