भूपेश बघेल ने छात्रा की बात सुन बीएससी नर्सिंग के लिए दिए एक लाख रुपए

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अपने दो दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद जिले के दौरे पर है. सीएम बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत छुरा विकासखंड से की. इस दौरान छात्रा मनीषा यादव ने सीएम से संवाद के दौरान बताया कि वो 12वीं पढ़ चुकी हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वो उच्च शिक्षा अर्जित करने में असमर्थ है. उन्हें बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेना है, जिसके लिए उसे राशि चाहिए. इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने छात्रा को 1 लाख रुपए तुरंत देने का आदेश किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस साल धान खरीदी का लक्ष्य एक करोड़ मिट्रिक टन हो सकता है. ग्राम खडमा के किसान अवध राम साहू से भेट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने संवाद किया. किसान ने बताया कि 4.50 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है. इसके साथ ही शासन की योजना से साल दर साल उन्नत कृषि और राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ उन्हें लगातार मिल रहा है.

छात्रा से फर्राटेदार अंग्रेजी सुन खुश हुए सीएम

कार्यक्रम में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा साक्षी साहू ने बताया कि इससे पहले वो प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी और 30 हजार सालाना खर्च होता था, लेकिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में मुफ्त में अच्छी शिक्षा अर्जित कर वो बेहद खुश है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साक्षी साहू की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर बेहद खुश हुए. सीएम बघेल ने कहा कि अब हर शनिवार छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई होगी, ताकि अंग्रेजी हिंदी के साथ राजभाषा में भी पढ़ाई हो सके.

वर्मी कंपोस्ट से महिलाओं को लाखों रुपए की हुई आदमनी

पांडुका में रहने वाली राधा वर्मा ने बताया कि महिला समूह द्वारा 400 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट अब तक समूह द्वारा बनाया गया है. इससे समूह की महिलाओं ने डेढ़ से दो लाख रुपए की आमदनी अर्जित की है. खड़मा के रहने वाले गौकर्ण धृतलहरे ने बताया कि वो शुगर के मरीज है और हाटबाजार क्लिनिक योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है. इस योजना के चलते उन्हें मुफ्त में दवाइयां और इलाज मिल पा रहा है. राजीव गांधी सहायता श्रमिक न्याय योजना के तहत लाभान्वित ग्राम लादाबाहरा के राम भरोसा ने बताया, इस योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है. पिछले साल उन्हें इस योजना के तहत सात हजार रुपया का लाभ मिला है.