मिजोरम में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत

Chhattisgarh Crimes

सैरांग। मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर बुधवार की सुबह 10 बजे के आस-पास की है। पुलिस के मुताबिक 17 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। हादसा किस वजह से हुआ अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हादसे के वक्त 35 से 40 मजदूर ब्रिज पर काम कर रहे थे; रेस्क्यू जारी|देश,National - Dainik Bhaskar

सीएम ने जताया दुख

हादसे पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने दुख व्यक्त किया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “आइजोल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

मलबे से निकाले गए 17 शव

वहीं, इस हादसे पर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना हुई तब 35-40 कर्मचारी मौजूद थे। “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।”