बड़ी खबर: 2 अगस्त से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, छत्तीसगढ सरकार का फैसला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने का फैसला ले लिया गया है। छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 11-12वीं की कक्षाओं के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भी खोले जायेंगे। वहीं नर्सिंग, मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी कक्षाएं भी खोली जायेगी। नर्सिंग, मेडिकल, तकीनिकी क्लासेस 2 अगस्त से खोले जायेंगे।

राज्य सरकार ने 11वीं-12वीं को भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। बच्चों की संख्या को देखते हुए उसका गाइडलाइन तैयार किया जायेगा। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन स्कूलों में ज्यादा बच्चे होंगे, वहां अलटरनेट डे पर बच्चों को बुलाया जायेगा।उसी तरह प्राथमिक शालालों में वैसे ग्राम पंचायत या ग्राम में जहां कोरोना शुन्य पर पहुंच गया है. वहां पालक समिति और स्कूल प्रबंधन स्थानीय स्तर पर लिया जायेगा। मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन बनाया जायेगा।मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि स्कूल कालेजों में कोरोना गाइडलाइन का सख्त पालन करना होगा।