बाईक चोर गिरोह का भण्डाफोड़,  आरोपी चोर, खरीददार, कबाड़ी व शिक्षक से 22 दुपहिया व पार्ट्स जब्त 

Chhattisgarh Crimes
बिलासपुर । सिविल लाईन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है 5 आरोपी स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े है अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर 2 दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है साथ ही 22 मोटरसाइकिल के अलावा आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया गया  है पकड़े गए आरोपियों में एक चोर दो मैकेनिक एक खरीदार और एक कबाड़ी शामिल है  आरोपियों में एक शिक्षक भी शामिल है, पेशे से टीचर पर चोरी की मोटरसाइकिल को खरीद कर बाजार में बेचने का आरोप है ।

बाईक चोरी मामलें का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी मंजू लता बाज ने बताया कि  टीआई सनीप रात्रे के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली स्पेशल टीम ने वाहन चोर राजेन्द्र साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 38 साल साकिन बन्नाक चैक, थाना सिरगिट्टी , मैकेनिक ओकांर रात्रे पिता मदन रात्रे उम्र 28 साल साकिन बन्नाक चौक, मैकेनिक रघुनंदन ध्रुव पिता गणेश प्रसाद ध्रुव उम्र 45 साल साकिन बन्नाकडीह, शिक्षक प्रमोद पिता रामदीन लोधी उम्र 37 साल साकिन भाडम थाना कोटा व कबाड़ी फारूख पिता महरूम ताज मोहम्मद उम्र 32 साल सा0 मिनीमाता नगर तालापारा ,थाना सि0 लाईन जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया है।

पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा द्वारा अलग-अलग थानों में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्त में लेने निर्देशित किया गया था तत्पश्चात सिविल लाईन थाना टीआई सनीप रात्रे के नेतृत्व में स्पेशल टीम चोर गिरोह की पतासाजी में जुट गई इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मास्टरमाइंड राजेंद्र साहू  को सिरगिट्टी स्थित भवानी नगर से हिरासत में लिया गया ,पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोटरसायकल चोरी का अपराध कबूल किया आरोपी ने बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उसने कबाड़ी को बेचा है, पुलिस टीम ने आरोपी के निशानदेही पर सिरगिट्टी के सतनामी मोहल्ले से मैकेनिक का काम करने वाले ओमकार को हिरासत में लिया ओंकार ने पुलिस को बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग अलग कर बेचता था, ताकि मोटरसायकल की पहचान न हो सकें, पुलिस ने मास्टरमाइंड राजेंद्र साहू की निशानदेही पर गनियारी स्थित भाड़म से प्रमोद सिंह के गैराज में भी धावा बोला, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी प्रमोद ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी करना स्वीकार किया  कड़ी दर कड़ी आगे बढ़ रही पुलिस ने शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के पद पर काम करने वाले गुरु जी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया, पुलिस को गुरुजी के ठिकाने से 4 गाड़ियां बरामद हुई,

स्पेशल टीम सिरगिट्टी में कबाड़ी का काम करने वाले रघुनंदन प्रसाद  के कबाड़ दुकान भी पहुची और कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन के पार्ट्स और 4 मोटरसाइकिल बरामद किया , पुलिस के अनुसार कबाड़ी का काम करने वाला सिरगिट्टी स्थित बन्नाक चौक के पास  मैकेनिक का काम करने वाला रघुनंदन चोरी की बाइक खरीद कर ग्राहकों को बेचने का काम करता है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. शनिप रात्रे,उनि मनेाज पटेल,उनि संजय बरेठ,सउनि अवधेश सिंग,सउनि मोहन साहू,सउनि मीना ठाकुर, प्र.आर.अरविन्द सिंह,प्र.आर जगदीश राठौर,आर सरफराज खान,आर. विकास यादव,संजीव जांगडे,देवेन्द्र दुबे,अविनाश पाण्डे,दिनेश कांत,रजनीकांत ओग्रे,चन्द्रहास श्रीवास,अनुप नेताम,महेन्द्र सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।