बिलासपुर में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों पर सख्ती दिखाते हुए थाने में उनकी खातिरदारी की, जिसके बाद उनका जुलूस भी निकाला

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों पर सख्ती दिखाते हुए थाने में उनकी खातिरदारी की, जिसके बाद उनका जुलूस भी निकाला। दो दिन पहले एक बदमाश शराब दुकान के पास चाकू दिखाकर सरेराह लूटपाट की थी। वहीं, एक अन्य बदमाश ने आरक्षक के साथ मारपीट की थी, जिसे अब तलवार के साथ पकड़ा है।

पुलिस ने एक ही दिन में आधा दर्जन अपराधियों पर कार्रवाई की। उनके पास से तलवार, चाकू और चापड़ जब्त किया गया है।

दो दिन पहले मिनी बस्ती के पास स्थित शराब दुकान के पास चाकू की नोक पर लूटपाट का मामला सामने आया था। बदमाश के डर से पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की थी। बदमाश युवक के चाकू लेकर दौड़ाते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने मिनी बस्ती के पास दबिश देकर आरोपी ईशु सूर्यवंशी को दबोच लिया।

उसके तीन दोस्त भी हथियार के साथ पकड़ाए

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शांतनु और आकाश सूर्यवंशी को भी पकड़ा। ये सभी बदमाश धारदार हथियार लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने युवकों की मिनी बस्ती में रैली निकाली। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

आरक्षक से मारपीट करने वाला तलवार लहराते गिरफ्तार

वहीं, सिटी कोतवाली पुलिस ने तलवार लहराते एक बदमाश को पकड़ा है। कुछ समय पहले आरोपी शैफूल ने गोलबाजार में थाने के एक आरक्षक के साथ मारपीट की थी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से रंगदारी करने लगा।

Exit mobile version