कोरोना मुक्त होने की राह पर बिलासपुर, रिकवरी दर 94 फीसदी, 172 में से बस 8 एक्टिव मरीज

बिलासपुर। कोरोना के खिलाफ जंग में जिले ने बेहतर स्थिति बनाई है। बीते दिनों में कोरोना संकमितों की तादाद तो घटी ही है, नए मामले भी नहीं आए हैं। बीते दिनों में 13 मरीजों ने कोरोना से जीत हासिल की है। इनमें गुरुवार को डिस्चार्ज हुए पांच मरीज भी शामिल हैं। ये रायपुर से ठीक होकर लौटे हैं। अब तक जिले में 161 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस हिसाब से जिले में मरीजों के ठीक होने की दर तकरीबन 94 फीसद पहुंच गई है। पिछले 9 दिनों में रिकवरी दर 19.62 फीसदी बढ़ी है।

बता दें कि 17 जून को 73.98% रिकवरी दर थी। 25 जून को यह बढ़कर 93.60 फीसदी पहुंच गई है। इन 9 दिनों में जिले में 8 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर इन्हीं 9 दिनों में 45 ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो लगातार मरीजों के ठीक होने का राहत भरा प्रतिशत बता रहा है कि ऐसा ही रहा तो दो दिन में हमारे जिले से कोरोना का सफाया हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में बचे सभी 8 मरीजों के डिस्चार्ज होने की संभावना है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर नया केस नहीं आया तो दो दिन बाद बिलासपुर जिला कोरोना से मुक्त हो जाएगा, लोग में जो डर है वह भी समाप्त हो जाएगा। बता दें कि अब तक 172 मरीज मिले हैं। वहीं 161 डिस्चार्ज हुए हैं तो तीन की मौत हुई है। 8 मरीज अभी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।