रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों तलवार से केक काटने का ट्रेन्ड हो चला है। ऐसे ही बीच सड़क तलवार से केक काटते हुए युवाओं का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दर्जनों युवकों ने जी.ई.रोड में राजकुमार कॉलेज के सामने अपनी कार खड़ी की। फिर वो कार के ऊपर केक रखकर तलवार से काटते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस इन युवाओं के घरपकड़ में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे युवक कई थानों के निगरानीशुदा बदमाश है। इनके खिलाफ कोतवाली,आजाद चौक, पुरानी बस्ती जैसे थानों में कई मामलें दर्ज है। ये सभी जिसका बर्थडे मना रहे हैं वो मोहसिन है। उसने ही हाथों में तलवार पकड़कर केक काटा। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ भी कई थानों में मुकदमें दर्ज है। उसके अलावा वीडियो में शहर के कुछ अन्य निगरानी बदमाश भी नजर आ रहे हैं। जिसमें लल्लू पठान, गौरव हैपट,सोनू सड़क पर हो-हल्ला करते दिख रहे है। इसके बाद कोई और लड़के तलवार पकड़ कर नाचते भी नजर आए।
120 स्काई शॉट को हाथों में लेकर फोड़ा
युवाओं के इस जश्न के बीच एक युवक ने 120 स्काई शॉट को जलाकर हाथों में पकड़ लिया। फिर वो उसे इधर-उधर ले जाकर आतिशबाजी करने लगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऐसा करने से एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
इस मामले को लेकर CSP आजाद चौक सुरेश धुव्र ने बताया कि वीडियो के सामने आते ही आरोपियों की खोजबीन जारी है। फिलहाल हमनें कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कुछ ही देर में बचे आरोपियों को भी पकड़कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।