भाजपा ने राहुल को दिखाए थे काले झंडे,अब कांग्रेस BJP के केंद्रीय नेताओं का करेगी विरोध;सिंधिया से शुरुआत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विरोध के तौर-तरीकों से राजनीतिक टकराव की नई जमीन तैयार हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था। जवाब में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अब भाजपा के हर केंद्रीय नेता का छत्तीसगढ़ में इससे तीखा विरोध किया जाएगा। शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर आ रहे हैंं। ऐसे में इस विरोध की शुरुआत भी उन्हीं से होगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने एक गलत परंपरा की शुरुआत की है। राष्ट्रीय नेताओं को काला झंडा दिखाने और विरोध करने की शुरुआत भाजपा ने की है, लेकिन इसका समापन कांग्रेस पार्टी करेगी। विकास ने कहा, हम और हमारे अग्रिम संगठन अब से भाजपा का जो भी नेता छत्तीसगढ़ आएगा उसका विरोध करेंगे। उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे। उनके कार्यक्रम में जाकर हम काले झंडे दिखाएंगे। भाजपा का एक केंद्रीय नेता यहां आ रहा है। उनके विरोध से इसकी शुरुआत होगी। हम उनका विरोध करने वाले हैं।

भाजपा ने कांग्रेस की इस घोषणा को धमकी बताया है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, छत्तीसगढ़ में हम विपक्ष की भूमिका में हैं। हमने जाे काला झंडा दिखाया वह सांकेतिक प्रदर्शन था। कांग्रेस पार्टी के नेता अगर धमकी दे रहे हैं तो इस चुनौती को भी भाजपा स्वीकार करती है। श्रीवास ने कहा, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में अगर विघ्न बाधा डालने की कोशिश हुई तो मुंहताेड़ जवाब मिलेगा। कांग्रेसी इस बात को न भूलें कि आगे भी उनके नेता छत्तीसगढ़ आएंगे। तब भाजपा उनका कैसा स्वागत करती है वे इसके लिए भी तैयार रहें।

Exit mobile version