सड़कों पर उतरे भाजपाई : रायपुर में घड़ी चौक पर बैरिकेड तोड़ने का प्रयास

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धरना-प्रदर्शन को लेकर जारी सरकारी आदेश के खिलाफ BJP का सोमवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है। रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए मार्च शुरू हो गया है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं। वहीं जांजगीर में कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर में भी प्रदर्शन जारी है।

Chhattisgarh Crimes

हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता और नेता घड़ी चौक तक पहुंच गए। पुलिस वहां उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामा जारी है। इस दौरान भाजपाई काला कानून वापस लो जैसे नारे लगा रहे हैं। इससे पहले ओसीएम चौक के पास पुलिस ने रोकने की भी तैयारी की थी, लेकिन रैली मोतीबाग होते हुए आगे बढ़ गई।

भाजपा नेताओं के लिए ये जेलभरो अंदोलन चुनावी सक्रियता का बिगुल भी है। सभी बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में पूरा जोर लगाते दिखेंगे। बाकायदा बैठक लेकर सभी दिग्गजों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है।जेल भरो मार्च करने के लिए भाजपा नेता तेलीबांधा, कालीबाड़ी, आजाद चौक, फाफाडीह की सड़कों पर जमा हो जाएंगे। ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में करेगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं। रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता सड़क पर उतरेंगे।