बिलासपुर। भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से 10 प्रतिशत हो गई है, अति गरीबी 1% से भी कम हो गई है. मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से दोगुना मकान बना दिया. करीब 12 करोड़ महिलाओं के लिए टॉयलेट बने. 9 करोड़ 50 लाख लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन दिया. यह बात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
बिलासपुर रेलवे मैदान में आयोजित जनसभा में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के साथ राज्य सरकार की खामियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब डॉ. रमन सिंह सीएम थे, तो प्रदेश में विकासशील था. इस राज्य से बीजेपी का विशेष लगाव है, अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया, डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ.
केंद्र की मोदी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के हित में कई काम कर रही है. कोरोना आया तो इस देश ने 9 महीने में 2 वैक्सीन बनाया. लोगों को 220 करोड़ डबल डोज़ वैक्सीन लगवाया, वो भी मुफ्त. इस साल 10 लाख करोड़ रुपए केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 1590 किमी नेशनल हाइवे बना है. बिलासपुर से नागपुर तक वन्देभारत ट्रेन चल रही है. ये नए भारत की तस्वीर है.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज 14 किमी प्रतिदिन की स्पीड से नेशनल हाइवे बन रहा है. 29 किमी प्रतिदिन हिसाब से रेल की पटरी बिछाई जा रही है. 3 लाख 28 हजार किमी सड़क गांव को जोड़ने के लिए बनाई गई है. किसान, गरीब, महिला सबको जोड़ने का काम केंद्र सरकार कर रही है. 9 करोड़ 10 लाख लोगों को नल कनेक्शन दिया है, छत्तीसगढ़ में 22 लाख कनेक्शन दिए गए हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनिया में मंदी आई, तब भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रही. भारत का जीडीपी 8.7% पर खड़ा है, जो कई देशों के काफी ज्यादा है. यूक्रेन की लड़ाई हुई है, दुनिया में महंगाई आई है. लेकिन भारत में 4.2% महंगाई दर है, जो अन्य कई देशों की तुलना में कम है.
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी पढ़ते-लिखते नहीं है. छत्तीसगढ़ में कौन सी ऐसी कौन सी चीज है, जो भारतीय जनता पार्टी ने नहीं किया है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सड़क, यूनिवर्सिटी, और विकास के लिए हजारों-करोड़ों रुपए दिया है. गांव को जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम किया गया.
सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचारी है, वो भूपेश बघेल से जुड़ा है. माफिया इनसे जुड़ा है, सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी जेल में है. डॉ रमन सिंह की योजनाओं को अपना लेबल चिपका कर चला रहे हैं. रेत का घोटाला हुआ, रेत बाहर जा रहा है. शराब घोटाला, कोयला घोटाला हुआ. गौठान में भी भष्टाचार हुआ है. जो गौमाता को नहीं छोड़ा, वो आपको क्या छोड़ेगा. नवम्बर तक हैं, फिर इन्हें घर बैठाना है. महिलाओं के सम्मान के लिए, भष्टाचार मिटाने, तेजी से विकास लाने, अपराध मिटाने भूपेश को घर बैठाना जरूरी है.