सब मिलकर चलें तो भाजपा-आरएसएस-विहिप कहीं नहीं टिकेंगे

भारत जोड़ो संकल्प समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि आपातकाल के बाद यूथ कांग्रेस की ताकत ही इंदिरा गांधी को फिर से सत्ता में लाई थी। यह ताकत फिर से यह काम कर सकती है। उन्होंने कहा, अगर सब मिलकर चलें तो भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद आदि टिकने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो संकल्प समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Chhattisgarh Crimes

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उनके समय में युवाओं को सबसे अधिक मौका मिला है। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी आज जनप्रतिनिधि और मंत्री तक हैं। आपको आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी है। संगठन पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा, लोकसभा में युवाओं को लाने को तैयार है। समारोह को विधायक देवेंद्र यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी आदि ने भी संबोधित किया।

सोनिया-राहुल ने प्रधानमंत्री का पद ठुकराया : श्रीनिवास

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने कहा, गांधी-नेहरु परिवार देशहित के सामने पदमोह का त्याग करता आया है। यूपीए-1 के समय सोनिया गांधी से आग्रह किया गया था कि आप प्रधानमंत्री का पद संभालें। उन्होंने मना कर दिया। उसके बाद मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। यूपीए-2 के समय ऐसा ही प्रस्ताव राहुल गांधी को दिया गया। उन्होंने यह मौका फिर से मनमोहन सिंह को दे दिया। बी.वी. श्रीनिवास ने कहा, पिछले आठ साल में भाजपा ने देश को तोड़ने का काम किया है। अपनी यात्रा के जरिए राहुल गांधी उसको जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में जो कुछ किया, मोदी सरकार ने उसको बेचने और नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया है। जितने वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। सामाजिक सौहार्द पर खतरा मंडरा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। यूथ कांग्रेस को आगे बढ़कर इसके समाधान का संघर्ष करना है।