रायपुर। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ में परिवर्तन होना तय है. पूरे प्रदेश में विकास रुक चुका है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. किसानों के साथ वादा खिलाफी की गई है. जितना भी काम किया है सिर्फ केंद्र की फंडिंग से काम होता है. छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार बन रही है.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं उन्हें खुद नहीं पता होता है. उन्हें छत्तीसगढ़ से, भारत से कोई लेना देना नहीं है. वे सिर्फ चुनावी फायदे के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.वहीं बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के दौरे पर मैं सवाल करना चाहता हूं. पिछले चार साल से आपने लाखों गरीबो का आवास छीना है और अब चुनावी समय पर पैसे बांटकर अपनी गलतियों को छिपाने का प्रयास कर रहें हैं. राहुल गांधी उन गरीबों से बात करें जो पिछले चार सालों से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. जनता सब देख रही है.