सुनार कारीगर संघ देवभोग क्षेत्र के अध्यक्ष बने चंदन सोनी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/देवभोग। प्राचीन काल से लेकर आज के परिवेश मे हर परिवार के चाहत सोना के गहना होता है। जरा सोचिए इसको आग मे तपा कर सोना के गहना बनाने वाले सुनार कारीगरो की परिश्रम कितना होता होगा ऐसे सुनार परिवार विकास खंड देवभोग मे वर्षो से निवासरत है।

अपने समाज को एकजुट कर संगठित करने मंडी प्रांगण देवभोग में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे जिसमे देवभोग, गंगराजपुर, घूमरगुड़ा, सीनापाली, कुम्हड़ईखुर्द, लाटापारा,बांँडीगांव के सुनार समाज के सदस्य उपस्थित होकर समाज हित मे निर्णय लेते हुए सर्व सहमति से चंदन सोनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इसके साथ ही रमेश सोनी संरक्षक, डोवेंद्र सोनी सचिव,जितेंद्र सोनी कार्यकारी अध्यक्ष,अनिल सोनी, खिरसिंदुर सोनी,उमाशंकर सोनी,उपाध्यक्ष एवं रुद्र नारायण सोनी संचालक, खिरसिंधु सोनी कोषाध्यक्ष, मोहंत सोनी सहसचिव,हेमधर,यशवंत, खेमचंद,बालेश मीडिया प्रभारी,उपेंद्र सोनी, श्याम चरण सोनी,अजय सोनी, श्याम सुंदर सोनी,रुबेन सोनी,डी कृष्णा कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त हुए नरहरि,गोकुल,सुभाष,डोमान, मुकेश,बसंत,परमेश्वर,प्रताप, मानसिंह,निरंजन,अरविंद,भोला, सहित देवभोग क्षेत्र के समाज प्रमुखो के उपस्थित मे बैठक शांतिमय तरीके से संपन्न हुआ।