छत्तीसगढ़ में सेनानियों-शहीदों के गांव पहुंचेगी भाजपा

90 विधानसभा क्षेत्र से शहीदों के गांव की मिट्टी जाएगी दिल्ली, बनेगी अमर वाटिका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भारतीय जनता पार्टी याद कर रही है। इस चुनावी साल में देश भक्ति के भाव को लेकर भाजपा गांव-गांव पहुंच रही है। केंद्र सरकार की योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों और सेनानियों के गांव में जाकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

देशभर में केंद्र सरकार की ओर से मेरी माटी मेरा देश नाम का अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान ग्रामीण इलाकों में पौधारोपण किए जा रहे हैं और स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । सेनानियों के गांव से मिट्टी दिल्ली भेजा जाएगा। कर्तव्य पथ के पास बनाए गए वार मेमोरियल के पास एक अमर वाटिका बनाई जाएगी, जिसे देश के सेनानियों-शहीदों की थीम पर तैयार किया जाएगा। इसमें देशभर से सेनानियों शहीदों के गांव की मिट्टी होगी। यह अभियान प्रदेश में भी चलाया जा रहा है।

इस अभियान को लेकर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 60 सालों में पूरे देश को यह बताया कि दो चार पांच लोग ही इस देश के शहीद हैं। आज भाजपा ने गांव गांव में जो शहीद हुए हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। उन गांव के लोगों में भी गौरव की भावना स्वाभिमान की भावना देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा कर रही है।

इसलिए छत्तीसगढ़ के शहीदों के गांव की मिट्टी लेकर केंद्र में पहुंचाकर, केंद्र में एक भव्य स्मारक बनेगा। प्रदेशों में भी स्मारक बनेगा और गांव में भी। इससे देश के प्रति समर्पण की भावना लोगों में पैदा होगी

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी घोषणा

अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को ‘मन की बात’ के एपिसोड में की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त को शुरू हुआ है, जिसके तहत 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे।समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में 30 अगस्त को होगा। इस अभियान के तहत सभी गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा ।

आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) के लिए एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं।