अंधेकत्ल का 12 घंटे के भीतर खुलासा: एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/तिल्दा। थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का 12 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा किया है। थाना तिल्दा नेवरा के ग्राम जलसो नीलगिरी नर्सरी में प्राप्त अज्ञात युवक के शव का त्वरित शिनाख्तगी कर 3 आरोपियों व विधि के साथ संघर्षरत एक बालक सहित कुल 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों/अपचारी द्वारा चोरी की वारदात को छिपाने के लिए अपने ही साथी का कत्ल किया गया था।

आरोपियों/अपचारी द्वारा मृतक को शराब पिलाकर मृतक के सिर को पत्थर से मारकर व गमछे से गला घोंट कर हत्या की गई थी। आरोपियों/अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर, 2 मोटर सायकल तथा घटना से संबंधित मोबाईल फोन व आरोपियों के द्वारा पहने कपड़े व जूते जब्त किए गए हैं।

थाना तिल्दा नेवरा को सूचना मिली कि ग्राम जलसो स्थित बजरंग प्लांट के नीलगिरी नर्सरी पास एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 30-35 का शव पड़ा है। पुलिस ने घटना स्थल पर बिना नंबरी मर्ग इंटीमेशन कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। घटना स्थल तथा शव का अवलोकन व बारिकी से निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रोंं में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को खंगाला गया। सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिवरैया का आर्या साहू उर्फ त्रिदेव पिता शिव साहू उम्र 25 साल पिछले कुछ दिनों से घर वापस नहीं आया है, जिस पर टीम द्वारा उसके घर पहुंच कर मृतक के संबंध में प्राप्त जानकारी परिवार वालों से साझा किया गया, जो प्रथम दृष्ट्या उक्त शव आर्या साहू उर्फ त्रिदेव साहू का होना ज्ञात हुआ। मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्तगी कराया गया।

सूचना पर संस्कार सलूजा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान प्रारंभ में वह लगातार गुमराह करने का प्रयास करते रहा परंतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तथा उनके अन्य साथियों से पूछताछ पर आये तथ्यों तथा संस्कार सलूजा के कथन में विरोधाभास होने पर पुन: कड़ाई से पूछताछ किया गया। अंतत: आरोपी संस्कार सलूजा टूटकर पुरे वारदात का पदार्फाश किया।

गिरफ्तार अरोपी

  • 01. संस्कार सलूजा पिता सुनील सलूजा उम्र 20 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
  • 02. ईमरान आलम पिता मोह. शकीर आलम उम्र 21 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
  • 03. रितेश प्रजापति पिता गौतम प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ग्राम तिवरैय्या थाना धरसींवा रायपुर।
  • 04. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।