विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गरियाबंद ज़िला के कलेक्टर आकाश छिकारा की उपस्थिति विशेष रूप से रही, कार्यक्रम में पहुंचकर लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हुए एक दिव्यांग बच्ची को कलेक्टर ने अपने हाथों से व्हील चेयर भी प्रदान किया।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम में दिव्यांगजन को मिलने वाली सरकारी सुविधा की जानकारी दिया गया और उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र राशनकार्ड, आधार कार्ड, जैसे बुनियादी सुविधाएं शत् प्रतिशत दिये जाने पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर गरियाबंद सीएमएचओ डा. उरांव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा अमजद जाफरी , कयाराम यादव सहायक अधिकारी लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी, राजकुमार साहू – सहायक अधि. लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी, कार्तिकराम यादव – सहायक अधि. लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी, गोपाल ध्रुव- कम्पयुटर ऑपरेटर, विकास सोनी – कम्पयुटर ऑपरेटर, सुभाष निर्मलकर, भूपेश यादव बीपीएम ,एनआरएलएम भृत्य, भुनेश्वरी साहू – सचिव, देवेन्द्र ठाकुर सचिव, भूपेन्द्र सेन सचिव
,खोलबाहरा निषाद – संकुल समन्वय छुरा (ब), तिलकराम ढीढ़ी – संकुल समन्वय सिवनी,नंदझरोखा कुर्रे – संकुल समन्वय पेण्ड्रा, झामेश्वर कुमार ध्रुव – संकुल समन्वय कोठीगांव, मंजू श्रीवास – सामाजिक कार्यकर्ता प्रेरक संस्था राजिम, मुकेश कुमार साहू प्रेरक संस्था राजिम आदि उपस्थित रहे।