किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. नगर के सांस्कृतिक भवन में जय मां शीतला ब्ल्ड ग्रुप के युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के युवक युवतियों ने रक्तदान किया।
इस आयोजन में रायपुर रेडक्रास सोसायटी के डाक्टर एवं अन्य सहयोगी भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने रेडक्रास सोसायटी के मूल उद्देश्य एवं कार्य के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग रक्तदान का महत्व को समझते हुए जागरूक हों। पिछले कई वर्षों से छुरा नगर के समाजसेवी युवा मनोज पटेल एवं उनके साथियों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जरूरत मंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।
साथ ही रक्तदान पश्चात रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुनीत ठाकुर, समाज सेवी मनोज पटेल,रेखराम ध्रुव, एवं रेडक्रास सोसायटी रायपुर से पहुंचे डा. सत्यनारायण पाण्डे एवं उनके सहयोगियों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।