गश्त करते वक्त पलटी नाव, बांध में डूबकर चौकीदार की मौत

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। जिले के राजीव गांधी जलाशय में मंगलवार रात साढ़े 10 बजे मछली ठेकेदार के एक चौकीदार की बांध में डूबने से मौत हो गई है। वहीं दूसरे चौकीदार ने जैसे-तैसे तैरकर अपनी जान बचाई। इनकी नाव पलट जाने के कारण हादसा हुआ। मामला खुड़िया चौकी क्षेत्र का है।

राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध में मछली पालन का टेंडर दिया गया है, जिसकी देखरेख के लिए ठेकेदार ने करीब 25 चौकीदार नियुक्त किए हैं। इन चौकीदारों को दो शिफ्ट में मछली चोरी ना हो, ये देखने के लिए तैनात किया गया है। सुबह और रात की दो शिफ्ट में चौकीदार गश्त करने निकलते हैं। मंगलवार रात 8 बजे दो चौकीदार भरत विश्वकर्मा और रोहित यादव (32 वर्ष) वेस्ट वियर के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान पानी की लहर तेज होने के कारण रात साढ़े 10 बजे के आसपास उनकी नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद भरत विश्वकर्मा तैरकर बांध से बाहर निकल गया, लेकिन रोहित यादव बाहर निकलते समय मछली के जाल में फंस गया। इस वजह से वो आगे नहीं तैर सका और उसकी डूबकर मौत हो गई।

हादसे की सूचना भरत विश्वकर्मा ने नौका विहार चलाने वाले सदस्यों को दी, जिसके बाद वे 2 नाव में रोहित यादव की तलाश करने निकले, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटना की सूचना खुड़िया चौकी प्रभारी को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। आज नौका विहार के सदस्य और चौकीदारों की सहायता से रोहित यादव का शव बांध से बाहर निकाला गया। खुड़िया चौकी प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रोहित यादव खुड़िया गांव का ही रहने वाला था।​​​​​​