अवैध संबंध के शक में बॉयफ्रेंड ने कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकछार मे युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे मे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतिका का किसी अन्य युवक से प्रेम सम्बन्ध होने की आशंका पर आरोपी प्रेमी द्वारा युवती की हत्या कर पास के तालाब में दफऩ कर दिया गया था।

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, फावड़ा एवं आरोपी द्वारा नहर में फेका गया मृतिका का मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है। गुरुवार को युवती की लाश मिलने पर एफएसएल टीम एवं पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पंचनामा कर युवती की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया जो आसपास पता करने पर युवती की पहचान ग्राम धनोरा दरिमा निवासी सुरेखा बखला उम्र 22 वर्ष दरिमा के रूप में होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम कराया। पीएम कर्ता डॉक्टर द्वारा युवती की मृत्यु गला दबाने के कारण होना बताया गया। युवती की मृत्यु हत्यात्माक प्रवृति का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मृतिका की शिनाख्तगी पश्चात परिजनों के बयान लिए गए एवं मृतिका के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई। मृतिका का बुंदेश्वर राम नामक युवक के साथ बातचीत होना पाया गया। संदेही बुंदेश्वर राम उम्र 24 वर्ष साकिन भालूकछार दरिमा की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपी ने बताया कि 16 जुलाई को मृतिका सुरेखा बखला आरोपी बुंदेश्वर राम को दरिमा मिलने के लिए बुलाई थी, आरोपी द्वारा उक्त दिनांक को मृतिका से मिलने के पश्चात अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर ले गया,उसके बाद खेत में पानी पटाने की बात बोलकर फावड़ा लेकर मृतिका को अपने साथ शाम को खेत की ओर ले गया और खेत में ले जाकर मृतिका एवं आरोपी के बीच प्रेम सम्बन्ध होने के बाद भी अन्य युवक के साथ मृतिका द्वारा बातचीत करने की बात को लेकर विवाद होने पर नाराज होकर आवेश में आकर मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया।

उसके बाद शव को दुप्पटे से बांधकर फांसी का रूप देने का विफल कोशिश किया गया तत्पश्चात आरोपी द्वारा फावड़े से पास में स्थित तालाब मे गड्ढा कर मृतिका का शव छिपा दिया एवं मृतिका के मोबाइल को नहर मे फेक देना बताया और फावड़ा लेकर आरोपी घर वापस आ गया। आरोपी द्वारा हत्या कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त फावड़ा एवं पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। प्रकरण में मृतिका का मोबाइल नहर से निकालकर जब्त किया गया है।