भारत के 20 लोगों में ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। ब्रिटेन से निकले कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में भी खतरे की घंटी बजा दी है. कोरोना के नए वेरिएंट ने देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर 20 हो गई है. ये सभी ब्रिटेन से भारत लौटे हैं. मंगलवार को ब्रिटेन से भारत लौटे छह लोगों के नमूनों में सार्स-COV2 का नया स्वरूप (स्ट्रेन) पाया गया था.

यहां मिले नए वेरिएंट

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले दिल्ली में मिले हैं. NCDC दिल्ली लैब में 14 सैंपल में से 8 नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बेंगलुरु (NIMHANS) लैब में इसके संक्रमितों की संख्या 7 पाई गई है. कोलकाता और पुणे के लैब में नए कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आए हैं. CCMB हैदराबाद में भी कोरोना के नए प्रकार के 2 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

कुल मिलाकर देश के 10 लैब में 107 सैंपलों की जांच की गई है और इनमें से 20 कोरोना वायरस के नए प्रकार से पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि यह आंकड़ा 29 तारीख तक की जांच के हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. सबसे पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है.