बहू की शिकायत पर व्यापारी ससुर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। भिलाई शहर में चर्चित कमला मेडिकल स्टोर के संचालक और व्यापारी प्रदीप खंडेलवाल को दुर्ग पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। प्रदीप पर खुद उनकी बहू ने लगाया है कि उसने कुरुद क्षेत्र की एक का फर्जी अख्तयारनामा तैयार कर 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि तालपुरी निवासी व कमला मेडिकल स्टोर के संचालक प्रदीप खंडेलवाल सहित 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर उनकी बहू बरखा खंडेलवाल ने जालसाजी करने का मामला दर्ज कराया है। साल 2020 में उसकी बहू शिकायत की थी कि भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कुरुद क्षेत्र में उनके परिवार के सम्मिल खाते की 0.52 हेक्टेयर जमीन है।

प्रदीप खंडेलवाल ने इस जमीन के लिए आपसी सहमति व अख्तियारनामा दिए बगैर उसे अपने स्वामित्व की जमीन बताया। इसके बाद छलपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार करके नागेंद्र कुमार मिश्रा के साथ जमीन का सौदा 1 करोड़ रुपए में बेचने का कर लिया। बरखा खंडेलवाल की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने आरोपी प्रदीप खंडेलवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।