पौधारोपण कर विद्यार्थियों ने कहा हम करेंगे पौधों की सुरक्षा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा संकुल केंद्र गिरहोला विकासखंड मैनपुर के बच्चों ने विद्यालय में पौधारोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लिया गया।

प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने दो-दो पेड़ लगाकर उसकी जिम्मेदारी ली है। विद्यालय को हरा भरा बनाना बच्चों की मुख्य उद्देश्य हो गया है इस कार्य के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगाए गए पौधे मुनगा,आंवला, कटहल, जामुन, बेल, पपीता, जाम आदि इन सभी पौधों में खाद डालकर सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लिए हैं।

इस कार्य में विद्यालय के प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, कांतिलाल साहू, श्रीमती तारा साहू, श्रीमती ललिता जालेश, श्रीमती सुरैया टंडवी, रोहन दीवान के साथ-साथ पालकों ने भी सहयोग प्रदान किए है।