कैशियर बने प्यून ने की अमानत में खयानत, 36.92 लाख गबन मामले में हुई जेल

Chhattisgarh Crimes

रायसेन। जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा उदयपुरा में एक भृत्य को कैशियर के पद पर बैठा दिया गया, जिसने बिल बाउचर एवं चेक में राशि बढ़ाकर 36 लाख 92 हजार का गबन कर लिया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह मामला रायसेन जिले के उदयपुरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा का है, जहां पूर्व में कैशियर का काम करने वाले भृत्य अशोक कुमार धाकड़ पर गबन के आरोप में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जिला सहकारी बैंक मर्यादित उदयपुरा में वर्ष 2013-14 के दौरान आरोपित कैशियर अशोक कुमार धाकड़ पुत्र रामदास धाकड़ निवासी घाना रोड उदयपुरा ने 20 अमानतदारों के वाउचरों में हेराफेरी कर 36 लाख 92 हजार रुपए का गबन किया है। इस मामले में बैंक शाखा के वर्तमान शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार शर्मा ने थाना उदयपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस मामले में उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल 2013 से 21 जून 2014 के बीच उदयपुरा शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत भृत्य अशोक कुमार धाकड़ द्वारा बाउचरों गड़बड़ी कर बैंक का 36 लाख 92 हजार रुपए का गबन किया है। आरोपित अशोक कुमार धाकड़ के विरुद्घ धारा 420, 467 भादंवि के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया था है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसकी तलाशी की जा रही थी। आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। गौरतलब है कि आरोपी बैंक में चपरासी के पद पर था, लेकिन कैशियर का काम कर रहा था। आरोपी ने इसी तरह का गबन पूर्व में उक्त बैंक की बरेली शाखा में भी किया था, जिस पर बैंक द्वारा उसे सेवा से बर्खाश्त कर दिया गया था।

Exit mobile version