किराए पर लेकर दूसरे के पास गिरवी रख दी कार, FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में 2 लोगों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने इकरारनामा कर कार किराए पर लेकर दूसरे के पास गिरवी रख दी। मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब रायपुर निवासी मो. अजरुद्दीन मनिहार 31 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी के पास 2 कार है,जिसे वह किराए पर चलाता है। 7 मई को अनिंद वर्मा और एश्वर्य पिल्ले प्रार्थी के पास आकर कार किराए पर लेने का इकरारनामा किया। आनिंद वर्मा 21 वर्ष निवासी सेक्टर 3 देवेन्द्रनगर ने मारुति सुजुकी अर्टिका क्रमांक सीजी 04 एनजे 9507 का इकरारनामा कर किराए पर लिया और एश्वर्य पिल्ले 23 वर्ष निवासी संजय नगर शिक्षक कालोनी कुरुद ने स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 एमजेड 6835 का इरारनामा कर गाड़ी किराए से लेकर गया।

इकरारनामा बीतने के पश्चात आनिंद वर्मा और एश्वर्य पिल्ले को अपनी उक्त दोनों कार वापस लाने बोलने पर दोनों कार व किराया का पैसा वापस नहीं किए। प्रार्थी के खोजबीन पर पता चला कि आनिंद वर्मा ने मारुति सुजुकी अर्टिका को गुजरात में किसी व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया है और एश्वर्य पिल्ले द्वारा ली गई कार स्वीफ्ट डिजायर का पता नहीं चल पा रहा है। आरोपियों ने कार किराए पर लेकर अमानत में ख्यानत की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 406 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।