सीबीआई को नहीं सौंपेगी महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह की मौत की जांच

Chhattisgarh Crimes

दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपेगी।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख 17 जुलाई को ही स्पष्ट कर चुके थे कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी लेकिन महाराष्ट्र सरकार पर मामला सीबीआई को सौंपने का दबाव बनाया जा रहा था। सुशांत के परिजन और सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।

रिया चक्रवर्ती का कहना था कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि किन दबावों के चलते सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। अब सुशांत के पिता द्वारा पटना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस जब जांच करने मुंबई पहुंची, तो महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर यह मामला सीबीआई को सौंपने का दबाव बनने लगा। जिसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित सुशांत मामले की जांच से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग कर ये फैसला लिया।

Exit mobile version