दिन भर रहा पर्यटन क्षेत्र में दहशत का माहौल
गरियाबंद। बुधवार को पर्यटन स्थल जतमई में करीब दर्जनभर से भी अधिक हाथियों का दल के पहुंचने से पर्यटन स्थल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर दहशत व्याप्त रहा। वहीं खबर मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच कर स्थितियों का जायजा लेते रहे। देर शाम हाथियों का दल पर्यटन स्थल जतमई से फिंगेश्वर वन क्षेत्र की ओर रवाना हो गया तब कहीं वन विभाग के अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। यहां पर हम आपको बता दें की लगातार हाथियों का दल इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है बड़ी संख्या में हाथियों के दल के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से दहशत का माहौल बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों धान की फसल लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से हाथियों का दल गुजर रहा है उस क्षेत्र में लगे धान के फसल को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ रहा है। बुधवार को पर्यटन स्थल जतमई में हाथियों का दल मंदिर के आसपास सहित वन विभाग द्वारा पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाए गए नेचर कैंप मैं भी कुछ हाथी सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग तार को तोड़कर घुस गए थे पर वहां हाथियों के दल ने कुछ खास क्षति नहीं पहुंचाई है ऐसा बताया जा रहा है।
इस संबंध में जब हमने पांडुका वन परिक्षेत्र के रेंज अफसर संजीत मरकाम से बात किया तो उन्होंने बताया की नेचर कैंप में भी हाथियों का दल घुसा था पर वहां पर कुछ खास क्षति नहीं पहुंचाया गया है। वहीं वन क्षेत्रों में हाथियों के दल ने कितनी क्षति पहुंचाई है इसका जायजा लिया जा रहा है। श्री मरकाम ने बताया कि इस क्षेत्र में हाथियों के दल ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं की है।