छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल, BJP 54 सीटों पर आगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बढ़त के साथ ही नई सरकार को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी दफ्तर में आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अरुण साव, पवन साय, संतोष पांडेय के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हैं। रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कमल खिलने जा रहा है, वहीं, अरुण साव ने कहा कि अब कांग्रेस 30 साल तक सरकार में नहीं आएगी।

बीजेपी दफ्तर में बजने लगे ढोल नगाड़े

बीजेपी को मिल रही एकतरफा बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया है। रायपुर के एकात्म परिसर कार्यालय में ढोल नगाड़े बज रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं। पूरी परिसर ढोल नगाड़ों के साथ ही जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज रहा है।

कमल खिलने जा रहा है- रमन

रुझान में बीजेपी की भारी बढ़त से उत्साहित पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- अंधेर छट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने लिखा कि सभी कार्यकर्ता ाथी इस काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े रहें, क्योंकि बहुत जल्द भाजपा आवत है। रमन ने मतगणना से एक दिन पहले भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रदेश में कमल खिलने का दावा किया था।

  • आरंग से मंत्री शिव डहरिया 9000 वोट से पीछे (9वां राउंड)
  • धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा 31,500 वोट से आगे (12वां राउंड)
  • रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 19,870 वोट से आगे (10वां राउंड)
  • रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 22,795 वोट से आगे (11वां राउंड)
  • रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 18,000 वोट से आगे (8वां राउंड)
  • रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 17302 वोट से आगे (10वां राउंड)
  • अभनपुर से बीजेपी इंद्रकुमार साहू 8136 वोट से आगे (14वां राउंड)
Exit mobile version