केंद्र और राज्य सरकार ने की घोषणा; बलौदाबाजार हादसे में मृतकों के परिजन को 6 लाख और घायलों को दिए जाएंगे 1 लाख 50 हजार रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया की छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा की इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं।

Exit mobile version