किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के ग्राम हीराबतर, जटियातोरा, पन्डरीपानी, भरूवामुड़ा में कई मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। किसानों को धान एवं सब्जी बीच, कृषकों को प्रशिक्षण, महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण वहीं युवक युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण,पेय जल हेतु गांवों में फिल्टर वाटर टैंक,सौर ऊर्जा लाईट,चुजा एवं पपीता व केले के पौधे वितरण,सभी परिवारों को सोलर लाइट,प्रेशर कुकर, स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर लगाने के साथ ही जल संसाधन विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुआमुड़ा के 4 ग्रामों में क्रमशः हीराबतर में 5 तालाब जटियातोरा में 3 तालाब पंडरीपानी कमार में दो तालाब भरुआमुड़ा में एक तालाब का गहरीकरण कर कुल 11 तालाबों का पुनरुद्धार इस वर्ष मानसून आने से पहले किया गया है। साथ ही चौतीस रिंग कुँए का निर्माण भी नालों पर किया गया है।
वर्तमान में यह तालाब लबालब भरे हुए हैं। इसको देखकर ग्रामीण बहुत खुश हैं। आने वाले समय में इन तालाबों से लगभग 120 से 130 एकड़ जमीन सिंचित होगी। साथ ही पशु पक्षियों जानवरों को वर्ष भर पीने का पानी उपलब्ध रहेगा और भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी तथा नहाने धोने के लिए वर्ष भर पानी उपलब्ध रहेगा।इससे किसानों की फसल की पैदावार में वृद्धि होगी जिससे उनकी आजीविका में सुधार होगा। इन तालाबों में मछली पालन करके भी ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। यह परियोजना आने के पश्चात ग्राम पंचायत भरुआमुड़ा में पानी की समस्या का काफी हद तक निराकरण हुआ है। पूर्व में परियोजना द्वारा पेयजल हेतु 8 सौलर आधारित फिल्टर प्लांट इन्ही गांव में लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों को वर्ष भर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
यह परियोजना वनांचल आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत भरुआमुंडा के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके साथ ही परियोजना द्वारा विभिन्न अन्य गतिविधियों का संचालन विगत 2 वर्षों से इन ग्रामों के सभी परिवारों के लिए किया जा रहा है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही आनेवाले दिनों में ग्राम हीराबतर में एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा जिसे देखते हुए सभी ग्रामवासीयों ने इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना और उनके अधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।