भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, संविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर हो सकती है चर्चा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बैठक शुरू होगी।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार कई संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। लिहाजा उनकी निगाहें आज होनी वाली बैठक पर टिकी हुई है।

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले वे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति और कृषि के वर्तमान हालात को लेकर भी चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह से इस बैठक के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।