हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फोन धारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। टिकरापारा थाने में प्रार्थी अक्षर उपनिषाद भारती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पीडि़त ने बताया कि उसने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आनलाइन वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था। इसके बाद करण वर्मा नाम का व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7208612492 से फोन किया। फोन धारक ने खुद को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताते हुए कंपनी के बारे मे जानकारी देकर पंजीयन शुल्क सिक्योरिटी मनी की मांग की। करण की मांग पर प्रार्थी ने गूगल-पे के माध्यम से दो लाख 600 रुपये जमा कर दिए। प्रार्थी ने जब वेबसाइट की कंपनी के नंबर पर फोन कर करण शर्मा के बारे में पूछा तो वहां से पता चला कि इस नाम का कोई आदमी काम नहीं करता। जिसके बाद अक्षर ने थाने में आकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

महाराष्ट्र से स्वजन का इलाज करवाने आए युवक से लूट

राजधानी में दिन-ब-दिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चोरी, लूट, उठाईगिरी, मारपीट अब आम हो गया है। नया मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का आया है।भंडारा महाराष्ट्र निवासी से तीन युवकों ने रात का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भंडारा महाराष्ट्र निवासी फजल कुरैशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बातया कि वह अपने दादा के इलाज के लिए रायपुर आया हुआ है। पुलिस ट्रांजिट मेस मे रूका। मंगलवार को रात 23.15 बजे ट्रांजिट मेस से बहनोई अरशद खान के घर ढेबर निवास के पास पेंशनबाडा पैदल जा रहा था। उसी समय एक काले रंग के पल्सर बाइक में तीन लड़के आकर रूक कर बैरन बाजार का रास्ता पूछा।प्रार्थी ने खुद को बाहर का होना बताया और कहा जानकारी नहीं।इतना कहकर वह वहां से चल दिया।बाइक से एक लड़का उतरा और पीछे से पकड लिया। इसके बाद मिलकर चाकू दिखाकर 35 सौ रुपये नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।