मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. महिला को मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इतना शातिर था कि नगर के एक प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी रसीद सील मोहर तक छपाई थी और मकान दिलाने के नाम पर जिस महिला से ठगी की थी उसके जेवर को अपनी पत्नी को उपहार स्वरूप देकर रखा था. पत्नी भी ठगी के जेवर को पहनकर बडे़ ठाठ से घूम रही थी. यह मामला कांकेर के फारेस्ट कॉलोनी का है.

कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि नगर के फारेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला बिमला नाग वन विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ हैं. ऑफिस के ही एक कर्मचारी श्रवण कुमार से उनकी जान पहचान हुई थी. श्रवण कुमार ने श्रीराम सोसाइटी में मकान दिलाने के नाम पर नगदी और जेवर के साथ कुल 10 लख रुपए की ठगी की थी. आरोपी ने बाकायदा 1 साल से महिला जो पैसा देती थी उसका रसीद भी महिला को उपलब्ध करा रहा था.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि महिला के पति की मृत्यु हो गई है. उसका कोई संतान भी नहीं है. वह अक्सर बीमार रहती है. उसके सीधेपन का फायदा उठाकर उसने महिला को ठगने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सस्ता मकान खरीदने का झांसा दिया. कांकेर के कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस से फर्जी रसीद एवं सील मुहर बनवाकर महिला के साथ 10 लाख 36 हजार रुपए की ठगी की. महिला से ठगी कर जेवर को अपनी पत्नी को उपहार में दे रखा था.