वायरल वीडियो को लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं होती। उन्हें संगठन की आत्मिक कार्य भावनाएं समझ में आएगी नहीं। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वहीं कांग्रेस ने चंद्राकर के बयान पर कहा कि वीडियो में उनकी भाव भंगिमा स्पष्ट दिखाई दे रही है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील शुक्ला ने कहा कि चंद्राकर ने मंच पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को गमछा जबरन थमाया और फिर खामोशी से वहां से चले गए।
वीडियो में क्या है?
दरअसल, भाजपा सदस्यता अभियान के तहत नेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मान किया जा रहा था। जब अजय चंद्राकर को मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया, उस दौरान मंच पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मौजूद रहे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जब मोमेंटो दिया गया।
इस दौरान वे प्रदेश अध्यक्ष और जामवाल से बात करते रहे। बाद में चंद्राकर अपना मोमेंटो नीचे रखकर जामवाल को गमछा पहनाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन जामवाल पीछे हट गए। बाद में चंद्राकर ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को जल्दी से गमछा थमाकर चुपचाप मंच से नीचे उतर गए।
अपने मुद्दों पर फटकार खाने वाली पार्टी है कांग्रेस: अजय चंद्राकर
कार्यकर्ता सम्मान के दौरान वायरल वीडियो पर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को संगठनात्मक भाव समझ नहीं आएगी। राजनीति करने के लिए मुद्दे की तलाश करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी कांग्रेस को फटकार लगाई है। यह अपने मुद्दों पर फटकार खाने वाली पार्टी है।
चंद्राकर ने आगे कहा, मैं राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य हूं, जिसमें अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। एक परिवार के दावेदारी करने वाले ये नहीं समझ सकते।
मुद्दा अजय चंद्राकर ने ही दिया है- कांग्रेस
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के वायरल वीडियो पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि निश्चित तौर पर मुद्दा अजय चंद्राकर ने ही दिया है। यदि कांग्रेस गलत है तो चंद्राकर मीडिया को बुलाकर पूरी रिकॉर्डिंग, पूरी डॉक्यूमेंट्री दिखाएं कि किस प्रकार से उपमुख्यमंत्री अरुण साव उनको गमछा पहनाना चाह रहे थे।
सुशील ने कहा कि वह उनसे गमछा नहीं पहनना चाह रहे थे। उसके बाद अजय चंद्राकर अपना स्मृति चिन्ह नीचे रखकर अपना गमछा अजय जामवाल को पहनाना चाह रहे थे, फिर जिस प्रकार वो मना करते हैं, फिर चंद्राकर किरण देव को गमछा पहनकर वहां से चले जाते हैं, यह क्या है?
क्या मंच पर आचरण का ज्ञान नहीं है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्या अजय चंद्राकर को इसका भी ज्ञान नहीं है कि मंच पर इतने सीनियर नेता होने बावजूद उन्हें मंच पर कैसा आचरण करना चाहिए। उन्हें यह तक नहीं पता कि डिप्टी सीएम के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है। शुक्ला ने कहा कि अजय जामवाल उनसे क्यों गमछा नहीं पहना चाहते थे और अरुण साव ने किस तरह गमछा उनके कंधे पर फेंक दिया।
उन्होंने कहा, गलती आप करेंगे, खुद ही अपनी फजीहत करवाएंगे और आरोप कांग्रेस पर लगाएंगे – बड़े जालिम हैं आप तो। उन्होंने यह भी कहा कि अजय चंद्राकर की बयानबाज़ी से साफ है कि वे खुद को दरकिनार किए जाने से नाराज़ और हताश हैं।