वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल, टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर हैं।
निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे कोठीघर की सुरक्षा
कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे है। कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने CCTV खंगाला। तब चोरी की बात पता चली। जिसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
राजपरिवार का निवास है कोठीघर
कोठीघर का उपयोग कई सालों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में किया जाता रहा है। अभी टीएस सिंहदेव का निवास ‘तपस्या’ बना हुआ है। राजपरिवार के लोग जब आते हैं तो वे कोठीघर में रहते हैं। इसका निर्माण कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था।
जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह 2 साल पहले लाई गई थी। कोठीघर के रेनोवेशन के दौरान मूर्ति मुख्य दरवाजे के पास सजाई गई थी।
पुराने पैलेस की ओर से कोठीघर आया चोर
जानकारी के मुताबिक चोर पुराने पैलेस की ओर से कोठीघर परिसर में आया। सामने पोर्च में दोनों ओर लगी हाथी की पीतल की मूर्तियों में से एक को चोर अपने साथ ले गया। चोरी वाली रात टीएस सिंहदेव विदेश गए हुए थे।