शिकायतकर्ता के मुताबिक, शोएब ढेबर जेल में बंद अपने पिता से मिलने वे जबरदस्ती घुस गए। जहां उन्होंने गाली गलौज भी की। जिसके बाद जेल प्रशासन ने शोएब पर कार्रवाई करते हुए जेल में किसी से भी मुलाकात पर पांबदी लगी दी है। जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा कि इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि जेल संचालन में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ।
इन विवादों में रहा शोएब ढेबर
10 महीने पहले 28 मई 2024 को राजधानी रायपुर में शोएब ढेबर पर युवती के साथ साइबर स्टॉकिंग का आरोप लगा था। जिसके बाद शोएब ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था। इस केस में शोएब ढेबर के पिता अनवर देवर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था