ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन के मौके पर “सुरक्षा का वादा, रक्षा की डोर” मुहिम शुरू की है, जिसमें लोगों से सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए हेलमेट ओर सीट बेल्ट लगाने की अपील की जा रही है।
लोगों को जागरूक करने यातायात पुलिस और सामाजिक संगठनों के साथ यमराज सड़क नजर आए। उन्होंने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से कहा, “हेलमेट को करोगे बाय तो यमराज करेंगे हाय”। लोगों को सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने की अपील भी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं यमराज की वेशभूषा में कलाकार ने लोगों को बाइक पर चलते समय लापरवाही न बरतने की नसीहत दी। इस दौरान सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने हाथ में तख्तियां लेकर लोगों का जागरूक किया। उनकी तख्तियों पर सुरक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे थे।
यमराज को देखने उत्सुक नजर आए लोग दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर एक मुहिम शुरू की है। इसे सुरक्षा का वादा, रक्षा की डोर, कानून की ओर” नाम दिया गया है। इसके तहत सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर यातायात नियम और कानून का पालन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस मुहिम के तह सड़क पर यमराज के प्रतिरूप को देखकर लोगों के बीच उत्सुकता बनी रही। यातायात पुलिस ने सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा की जा रही पहल की सराहना की। पुलिस लगातार चेतना कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक की पाठशाला जगह-जगह लगा रही है। लोगों को जागरूक भी कर रही है। सड़क पर चलते समय उनकी छोटी-सी चूक जानलेवा बन रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक और सावधानी की जरूरत है।
रक्षाबंधन तक चौक-चौराहों पर चलेगा अभियान रक्षाबंधन तक यातायात पुलिस सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सिग्नलों पर जागरूकता अभियान चलाएगी। इस दौरान लोगों को नियमों की जानकारी रोचक अंदाज में यमराज के प्रतिरूप के साथ सामाजिक संगठन देंगे।
लेफ्ट फ्री में खड़े होने वालों को दी गई चेतावनी चौक-चौराहों में रेड सिग्नल के दौरान लेफ्ट फ्री साइड पर खड़े होने वालों को भी यमराज ने फटकार लगाई। उनकी इस लापरवाही पर उन्हें अपने साथ ले जाने का भी डर दिखाया। इस दौरान कुछ चौराहों पर लोग यमराज को देख लेफ्ट फ्री से भाग निकले।
वीडियो और रील बना कर लोगों को भेज रहे यमराज के साथ फील्ड पर जागरूकता अभियान की वीडियो और रील भी बनाई जा रही है। इसे पुलिस के फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया जा रहा है। ताकि अधिक-अधिक से लोगों को इसके जरिए जागरूक किया जा सके।
एएसपी बोले- जागरूक करना मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि लोगों को जागरूक करने पुलिस हर तरह से प्रयास कर रही है। सामाजिक संगठनों के साथ पुलिस संयुक्त रूप से जागरूकता संदेश, स्लोगन और यमराज के प्रतिरूप के साथ लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।