रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की

Chhattisgarh Crimesरेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। अगर इस स्कीम के तहत कोई यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे रिटर्न टिकट पर 20% की छूट दी जाएगी। फिलहाल यह स्कीम एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जा रही है।

स्कीम के तहत रेल टिकटों पर छूट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे। रेलवे ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी है। टिकट में यात्री का नाम, उम्र, पहचान पत्र और बाकी सारी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए। साथ ही यात्रा एक ही तरह की सीट (जैसे स्लीपर या एसी) में और एक ही ट्रेन या ट्रेन जोड़ी में होनी चाहिए, तभी यह सुविधा मिलेगी।

इस तरह मिलेगा यात्रियों को डिस्काउंट

  • अगर आप बेतवा एक्सप्रेस से रायपुर से कानपुर जाते हैं, तो वापसी भी उसी ट्रेन से होनी चाहिए।
  • उदाहरण: रायपुर–कानपुर (18204) से जाते हैं तो वापसी कानपुर–रायपुर (18203) से ही करनी होगी।
  • यात्री का नाम, उम्र, सोर्स-डेस्टिनेशन, दूरी और क्लास दोनों टिकटों में एक जैसी होनी चाहिए। यात्रा एक ही श्रेणी और एक ही रूट पर होनी चाहिए।

    कब और कैसे मिलेगी छूट

    • इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच अपने घर जाने की टिकट बुक करता है।
    • 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी की टिकट साथ में लेता है, तो उसे वापसी टिकट पर 20% की छूट मिलेगी।
    • राउंड ट्रिप टिकट की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।
    • यह योजना सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर ही लागू होगी।
    • फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर यह सुविधा सभी नियमित और स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी।
Exit mobile version