यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 पंप हाउस मैगजीन भाटा का है। यह घटना रक्षाबंधन की रात से शुरू हुई। दरअसल, मोहल्ले की एक महिला से युवकों की लड़ाई हो गई। जिसके बाद उसने पुलिस बुला लिया और युवक पुलिस से बचने के लिए महिला के घर छुपने पहुंचे, उसने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने पुलिस की मदद करते हुए उनके नाम बता दिए।
पहले बेटे को पीटा
इससे नाराज होकर रविवार रात को युवकों ने महिला के बेटे गब्बर को काम से आते समय मैदान रोककर मारपीट की। गब्बर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और अपनी मां और चाचा को पूरी घटना बताई। जब महिला और उसका देवर मैदान में युवकों से पूछताछ करने गए, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की।
महिला के कपड़े फाड़े और सोने की चेन लूटी
महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके गले से सोने की चेन लूट ली। महिला और उसका देवर जान बचाकर सीएसईबी चौकी पहुंचे। जब गब्बर के परिवार के लोग चौकी पहुंचे, तो इसकी सूचना युवकों को मिल गई। इसके बाद युवकों ने गब्बर के घर में जाकर जमकर तोड़फोड़ की। घर के सामान को नुकसान पहुंचाया। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज किया।
शराब और गांजा पीकर मचाते हैं हुड़दंग
घर में तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार और बस्ती के लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ये युवक रोज शराब और गांजा पीकर बस्ती और मैदान में हुड़दंग मचाते हैं।
उन्होंने महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क को अपना अघोषित अड्डा बना लिया है। इन युवकों द्वारा पहले भी कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया है।