छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना महिला थाना को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को होने के बाद उसे 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

अस्पताल की ओर से मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पीड़िता कबाड़ बीनने का काम करती है और उसका पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से अफेयर था।

बताया गया कि अक्टूबर 2024 में दोनों घर से भागकर ओडिशा के झारसुगुड़ा चले गए थे। वहां कुछ समय तक दोनों साथ रहे। इसी दौरान कबाड़ चोरी के एक मामले में लड़के को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।

प्रेग्नेंट होकर घर लौटी, परिजनों से छिपाती रही सच्चाई

जनवरी महीने में नाबालिग ओडिशा से चुपचाप अपने घर आ गई। शुरू में उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन समय के साथ गर्भ ठहरने के कारण उसका पेट बढ़ने लगा, जिससे परिजनों को शक हुआ। जब उन्होंने पूछताछ की तब भी उसने लड़के के बारे में कुछ भी नहीं बताया और कहा कि वो वह कुछ नहीं जानती।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ प्रसव

इसी बीच जुलाई महीने में जब नाबालिग को प्रसव पीड़ा हुई, तब उसके परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं 31 जुलाई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। तब अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना महिला थाना को दी। इस मामले में महिला थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तभी पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चूंकि आरोपी के पास अपनी उम्र साबित करने वाला कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए पुलिस ने आरोपी की उम्र पता करने के लिए उसका बोन टेस्ट कराएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि नाबालिग ने जब बच्ची को जन्म दिया, तब दोनों स्वस्थ्य थे, लेकिन अचानक 7 अगस्त को बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसे पीलिया की शिकायत होने लगी। इसके बाद परिजनों ने 7 अगस्त को बच्ची को मातृ-शिशु अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद उसे 8 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया।

आरोपी की उम्र संबंधी जांच जारी

DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से सूचना मिली थी कि लगभग 13 वर्ष की एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। इस सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

आरोपी का निरीक्षण करने पर वह भी नाबालिग लग रहा है, इसलिए उसकी उम्र को लेकर जांच करवाई जा रही है। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके बीच अफेयर था। मेडिकल कॉलेज में प्रसव होने की सूचना के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version