दरअसल, बारसूर स्थित मंगनार निवासी महेश ओयामी (15) और जग्गू लेकामी (18) हैं। जो नाव के सहारे बोधघाट बाजार गए थे। बाजार से लौटते वक्त इंद्रावती और गुडरा नदी के संगम में तेज बहाव के चलते इनकी नाव पलट गई थी। नाव ये खुद ही चला रहे थे।
नहीं है कोई नाविक
क्योंकि वहां न तो कोई नाविक है और न ही कोई बड़ी मोटर बोट। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद महेश ओयामी को बचा लिया गया, जबकि जग्गू अभी भी लापता है। जिसकी खोजबीन जारी है। हालांकि, हादसे को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन फिर भी दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
बारिश में नदी पार करने की मनाही
वहीं, बारिश के दिनों में इंद्रावती नदी पूरी तरह से उफान पर होती है। ऐसे में नदी पार करने की मनाही रहती है। लेकिन रोज की जरूरतों को पूरा करने भी ग्रामीणों की मजबूरी होती है। इसलिए ग्रामीण खुद ही छोटी नाव से नदी को पार करते हैं।