जानकारी के मुताबिक, लटकोनीखुर्द गांव के रहने वाले पीताम्बर यादव (35), बड़े भाई सेमलाल यादव (50) और उनका बेटा भतीजे रामभद्र यादव (28) खेत पहुंचे थे। इस दौरान बोर पंप चालू करने के दौरान पीताम्बर और रामभद्र करंट की चपेट में आ गए।
बचाने गया पिता बुरी तरह झुलसा
इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बचाने आए सेमलाल बुरी तरह झुलस गए। आसपास के खेतों में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और सेमलाल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है।
परिजनों को सौंपा गया शव
इधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी आरके सेंगर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।