दरअसल, शहर में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दावा कर रही है। लेकिन, वारदातों में कमी नहीं हो रही है। 7 महीने में 120 चाकूबाजी और 7 हत्या जैसी घटनाओं पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।
युवक पर चाकू से हमला
इसके बाद रात में शहर के एक आदतन बदमाश इस्माइल खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से एक युवक पर चाकू चला दिया। वहीं, सरकंडा और सिविल लाइन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में युवक पर हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी राहुल गोस्वामी और सिरगिट्टी क्षेत्र के आदतन बदमाश इस्माइल खान के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। गुरुवार की रात राहुल गोस्वामी अपने एक साथी के साथ तोरवा थाना क्षेत्र के तितली चौक की तरफ गया था।
इस दौरान इस्माइल खान ने पुराने विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ राहुल और उसके दोस्त को घेर लिया। जिसके बाद गाली गलौज करते हुए बेसबॉल, डंडे और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के बाद उनकी बुलेट और रुपए भी लूट लिए। राहगीरों की भीड़ लगने पर आरोपी फरार हो गए। इस हमले में दोनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना की जानकारी मिलते ही राहुल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। यहां शुरुआती इलाज के बाद उन्होंने राहुल को निजी अस्पताल रेफर कराया। राहुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंची भीड़
इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित पक्ष तोरवा थाने पहुंच गए। इसके चलते थाने में हंगामे की स्थिति बनी रही। वहीं, चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस अफसर भी थाने पहुंच गए।
उन्होंने पीड़ित पक्ष को सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही हमलावर इस्माइल खान, अमन, गुलशन, अभय चौहान, रिजवान, सम्मी खान, इमरान, कुणाल के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इधर, सरकंडा में भी युवक पर हमला
सरकंडा के अशोक नगर निवासी चिंटू साहू गुरुवार को दोपहर 12 बजे मंदिर के पास बैठा हुआ था। तभी वहां मोहल्ले में रहने वाला प्रमोद साहू आया। वो बुधवार को शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
अटल आवास के पास विवाद के दौरान प्रमोद का बड़ा भाई प्रदीप साहू और उसके पिता सिद्धराम साहू पहुंच गए। तीनों ने चिंटू से मारपीट की। इसी दौरान प्रमोद घर के भीतर से सब्जी छीलने वाली छिलनी लेकर आया और चिंटू के पेट में घुसेड़ दी। लहूलुहान चिंटू जमीन पर गिर गया।
सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने चिंटू को तत्काल सिम्स में भर्ती कराया। चिंटू की मामी संगीता साहू ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।