पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 5 अगस्त को जिला अस्पताल दुर्ग के सामने दो आरोपियों को पकड़ा गया था। मोहित जायसवाल और डब्ल्यू बंसकार, दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं। इनके पास से 21.260 किलो गांजा बरामद हुआ था। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 2.10 लाख रुपए है।
ओडिशा से बस में लेकर आए थे गांजा
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ओडिशा से गांजा खरीदकर बस से दुर्ग आए थे। वे प्रयागराज जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस की जांच में तीसरे आरोपी संदीप कुमार सिंह पटेल का नाम सामने आया। 33 वर्षीय संदीप ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।