दरअसल, 13 अगस्त को नाबालिग स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस लगातार नाबालिग की खोजबीन में जुटी रही, इस बीच पुलिस को सिंगरौली से सूचना मिली। जिसके बाद टीम रवाना हुई।
परिचित युवक के पास चली गई थी नाबालिग
पूछताछ में पता चला कि नाबालिग सिंगरौली में रहने वाले परिचित युवक के पास गई थी। जो कि थाने में साफ-सफाई का काम करता है। उसने थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सिंगरौली पुलिस ने मनेंद्रगढ़ पुलिस को संपर्क किया।
नाबालिग को परिजनों के हवाले किया
फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि नाबालिग परिचित युवक के पास गई थी। जिसे टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।